Pataudi Liquor Businessmen 2 Brother Shot Dead In Gurugram|दो भाईयों की हत्या समेत हरियाणा की खबरें

2022-02-26 28

#Gurugram #Pataudi #Haryana #Murder #TwoBrothers #LiquorBusinessmen
Cyber City Gurugram में Liquor Businessmen के Murder का मामला सामने आया है। वारदात Pataudi के Khod Village की है, जहां Former councilors and liquor Businessmen Paramjit Thakran and Sujit Thakran अपने घर में मौजूद थे। उसी दौरान दोनों भाइयो को कुछ जानकर लोगों ने मिलने बाहर बुलाया और मौका मिलते ही ताबड़तोड़ Firing की। गोली लगने से दोनों भाइयों की मौत हो गई।